उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 अक्टूबर, 2022:
दुद्धी सोनभद्र कस्बा चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 11 दुद्धी में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 प्रातः लगभग 6:00 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल अग्रहरि के निजी निवास पर अज्ञात महिला घर में प्रवेश की उस समय प्रवेश द्वार का दरवाजा अंदर से कुंडी लाक नहीं था अर्थात दोनों दरवाजे बिना कुंडी लगाए बंद थे, महिला घर के प्रवेश द्वार कमरे में जाकर बेड के पास टेबल पर रखें मोबाइल को हाथ में लेकर मुस्लिम बस्ती की ओर चली गईl
इस वाकया का पूरा ब्यौरा बाहर और अंदर कमरे में लगे सीसी फुटेज से ज्ञात हुआ, तो घर परिवार के लोग घटना को लेकर हैरान थे, रियलमी कंपनी का मोबाइल जिसमें दो सिम एयरटेल के लगे हुए थे को लेकर रफुचक्कर हो गई l दिनदहाड़े घनी आबादी में अज्ञात महिला कहीं बच्चे को उठाने के नियत से तो नहीं गई थी को लेकर परिवार के लोंग सशंकित है l
उक्त घटना की तहरीर कोतवाली / कस्बा दुद्धी चौकी को प्रार्थी द्वारा दी गई है l और घटना को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है l उधर दो दिन पूर्व एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ नगदी एवं सामान पर किया था l कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने चोरी का पर्दाफाश जल्द किए जाने की बात कही है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad