उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 अक्टूबर,2022:
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 अंतर्गत सरकारी भिठे की जमीन को रजिस्ट्री कर बेचे जाने का मामला पहुंचा विधायक राम दुलार सिंह के पास वार्ड निवासी सभासद गोपाल प्रसाद सोनी, संतोष कुमार अग्रहरी, बल राम, राम कुमार गुप्ता, आदि द्वारा इसकी शिकायत विधायक से की गईl
माननीय विधायक द्वारा उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है l
ज्ञात कराना है कि उक्त प्रकरण कई वर्षों से चल रहा है इसका अभी तक समाधान नहीं निकले से मामला कभी भी झगड़ा लड़ाई तक पहुंच सकता है l आखिर विवादित भूमि कैसे रजिस्ट्री हुई गंभीर जांच का विषय है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad