उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 अक्टूबर,2022:
सोनभद्र दीपावली व छठ पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए थाना परिसर में रविवार को महिला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार बृजेश वर्मा एवं सीओ आशीष मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में की गई इस दौरान थाना क्षेत्र के नगरवासीयो के साथ बैठक की। । थाना क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य ग्राम नगर अध्यक्ष संभ्रांत जन व ग्रामीणों से क्षेत्राधिकारी ने कहा कि दीपावली का पर्व शुभ दीपावली कहा जाता है।
यह प्रकाश का पर्व है। इसलिए सब कुछ शुभ-शुभ हो उसी तर्ज पर आपसी सौहार्द पूर्ण और शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए दीपावली पर्व को मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। कभी-कभी पटाखे, फुलझड़ी आदि के माध्यम से कुछ हल्की फुल्की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। बिल्कुल वैसा ही कार्य करें और एक दूसरे को भाईचारे के तहत समझते हुए हंसी खुशी के साथ दीपावली पर्व मनाएं। और दिवाली में कहीं भी जुआ नहीं खेला जाएगा यदि जुआ खेलते पकड़े जाएंगे तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावे छठ पूजा के बारे में बताया गया कि थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सही ढंग से करें। क्योंकि इस पर्व की भी बहुत बड़ी मान्यता है। छठ घाट की ओर जाने वाले मार्गो, गलियों, रास्तों, सड़कों की भी साफ सफाई करें। ताकि इस कार्य को करते हुए आप पुण्य के भागी भी बनेंगे। छठ घाट पर एक जगह पर अधिक भीड़ अधिक समय तक नहीं लगने दें। क्योंकि सभी को मौका देना है। जो भी श्रद्धालु छठ घाट पर आएंगे भगवान भास्कर को अर्ग देकर आशीर्वाद लेने का मौका दें।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad