उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 अक्टूबर,2022:
दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत फुलवार के जूड़वनिय टोला में गुरुवार को सरस्वती नाट्य कला समिति द्वारा पांच दिवसीय नाटक उद्घाटन डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने फिता काट कर व दिप प्रज्वलत कर किया। श्री अग्रहरि ने कहा कि नाटक केवल देखने की विधा नहीं है। यह समाज को जागरूक करने का साधन भी है। नाटक को केवल मनोरंजन तक सीमित न रखकर उससे मिलनी वाली शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात किया जाए।
आज जो नाटक मंचित है, उसका मुख्य मुख्य उद्देश्य अच्छे कर्मों का परिणाम अच्छा व खराब कर्मों का परिणाम खराब होता है। यह शत-प्रतिशत तय है कि कर्मों के परिणाम अवश्य मिलते हैं। नाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है। बदलते परिवेश में इस कला को जीवंत बनाए रखने के लिए जनसहयोग जरूरी है। इससे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज को खड़ा करने में नाटक का बहुमूल्य योगदान होता है। दिनेश यादव ने कहा कि यह तो हमारा सौभाग्य है कि फुलवार जैसे छोटे गांव में ग्रामीण कलाकारों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इससे ग्रामीण कलाकारों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। गांव के लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ नाटक के माध्यम से कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा। पहले दिन गरीबों का फंदा नाटक का मंचन बड़ी ही रोचकता से किया गया। इस शिक्षा प्रद नाटक के मंचन को देखकर उपस्थित दर्शक आत्मविभोर हो गए। इस मौके पर बब्लू चौधरी अरविंद जायसवाल मुनेश्वर कनौजिया सूर्य प्रकाश मुकेश गुप्ता सोहन गुप्ता विजद्र कनौजिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad