“भ्रूण हत्या एक पाप है, जीवन के लिए अभिशाप है,
“माँ नहीं तो बेटी नहीं, बेटी नहीं तो बेटा नहीं,
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 अक्टूबर,2022:
जैसे नारों के साथ सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जागरूकता रैली निकाली गई। जिला स्वास्थ्य समिति के आह्वान पर सीएचसी सुपरिटेंडेंट डॉ शाह आलम अंसारी के नेतृत्व में निकली इस रैली में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ क्षेत्र के महिला-पुरुष भी शामिल हुए।
केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी अस्पताल में निःशुल्क जांच कराने आई महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक अनैतिक सामाजिक प्रथा है। इसके साथ ही यही एक अपराध भी है। देश में इस प्रकार की समस्या गावों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इस बुरी प्रथा को भी हमे रोकने की जरुरत है। उन्होंने यह भी बताया कि शासन की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित है। इस योजना में कन्या के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक छह श्रेणी में अलग-अलग आर्थिक सहायता दी जाती है।
बेटी का फोटो, अभिभावक के साथ संयुक्त फोटो, माता-पिता का आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र, सादे कागज पर तीन लाख की सालाना आय का ब्योरा, बैंक पासबुक की छायाप्रति व मोबाइल नंबर आवेदन के समय देना है। श्रेणी एक में एक अप्रैल 2022 या उसके बाद जन्मी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी दो में एक अप्रैल 2021 या उसके बाद जन्मी बेटी का टीकाकरण प्रमाण पत्र दें। श्रेणी तीन, चार व पांच में बेटी का स्कूल के प्रधानाध्यापक या कालेज के प्राचार्य अथवा प्रधानाचार्य से निर्गत प्रवेश प्रमाण पत्र और श्रेणी छह में प्रवेश रसीद व कालेज से जारी पहचान पत्र, इंटरमीडिएट का अंक एवं प्रमाण पत्र लगेगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज प्रभारी डॉ सतेंद्र प्रसाद, कटौली प्रभारी डॉ विनोद सिंह व पीएचसी अमवार के प्रभारी डॉ संजीव द्वारा भी बैनर, पोस्टर व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad