नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 अक्टूबर, 2022:
बलिया रूलर हेल्थ केयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्र! अध्यक्ष डॉक्टर रामाकांत यादव ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सा क्षेत्र में विगत 20 वर्षों से जनता की सेवा में रातों दिन सेवा करते चले आ रहे हैं और ग्रामीण के प्राथमिक स्वास्थ्य की रीढ़ है!
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले के लिए सरकारी चिकित्सा उपलब्ध नहीं है चिकित्सा के क्षेत्र में हम लोगों का महत्वपूर्ण योगदान करते हैं सरकार की तरफ से हम लोगों को किसी भी तरह की कोई व्यवस्था सुविधा या मदद न मिलने के कारण हम लोग सरकार से अपेक्षा रखते हैं!
हमें भी सुरक्षा मिले और जिलाधिकारी से मांग किया कि ग्रामीण चिकित्सक को चिकित्सा का अधिकार दिया जाए! चिकित्सा मित्रों के रूप में नियुक्त किया जाए! पुनर्वासन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए पत्रक सौपने के दौरान अजय गुप्ता इरफान अहमद डॉक्टर कमला प्रसाद डॉक्टर सुदर्शन भारतीय डॉक्टर आरके मंडल डॉक्टर राज अंसारी अलाउद्दीन अंसारी व दर्जनों लोग उपस्थित रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad