नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 अक्टूबर, 2022:
बलिया रेलवे स्टेशन के सामने पुलीस पिकेट के पास विधायक के बेटे द्वारा गाड़ी खड़ा करने को लेकर सदर कोतवाल और विधायक के बेटे के बीच रेलवे स्टेशन के सामने बीच सड़क पर जम कर हुआ हंगामा ।
विधायक के बेटे ने कोतवाल प्रवीण सिंह पर पिता संग्राम सिंह को गाली देने समेत तमाम गम्भीर आरोप लगाए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई और लोग तमाशबीन बन गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे के फोन पर आगबबूला हुए फेफना विधायक संग्राम सिंह को विवादित स्थल पर पहुंचना पड़ा, जहां विधायक और कोतवाल के बीच जम कर तू तू मैं मैं हुई।
हालांकि घण्टो चले इस हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद विधायक ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कहते हुए चलते बने।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad