नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 अक्टूबर, 2022:
बलिया अधिवक्ता परिषद काशी प्रदेश बलिया इकाई द्वारा नि: शुल्क न्यूरो एवं स्पाइनल परीक्षण शिविर जगदीशपुर तिराहा जिला चिकित्सालय मार्ग बलिया के बाद दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया में आयोजित किया गया जिसमें 100 से अधिक अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के न्यूरो एवं स्पाइनल रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य सिंह भांटी जी के द्वारा किया गया।
अंत बलिया इकाई के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं महामंत्री अजय कुमार राय स्वध्याय मंडल प्रमुख डॉ राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह चमन, देवेंद्र श्रीवास्तव, विक्रम चौबे प्रिती ने अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के न्यूरो एवं स्पाइनल कॉर्ड विशेषज्ञ डॉ आदित्य सिंह भांटी जी एवं उनके साथ आयीं मिनाक्षी शेखावत जी का अधिवक्ता परिषद काशी प्रदेश बलिया इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित करते हुए आप दोनों के प्रति संपूर्ण बलिया जनपद की ओर से आभार प्रकट किया और अपने बलिया जनपद के लोगों के लिए बलिया में प्रत्येक महीने में अपना समय देने का आग्रह किया, और डॉ आदित्य भांटी ने आने का आश्वासन दिया, इसके बाद डॉ आदित्य सिंह जी माननीय जनपद न्यायाधीश बलिया के चेम्बर में भी मिलने गये वहां भी माननीय जनपद न्यायाधीश बलिया एवं अन्य न्यायाधीश गण ने भी डाक्टर साहब के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त शिविर के आयोजन में बलिया इकाई के स्वध्याय मंडल प्रमुख डॉ राकेश कुमार सिंह जी की विशेष भूमिका रही शिविर के सराहनीय संचालन में अधिवक्ता राकेश रंजन सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव,गौरव सिंह,गौरव यादव का प्रयास सराहनीय रहा
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad