नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 अक्टूबर, 2022:
एंकर- बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गावँ में मेला देखने गई 13 वर्षीय किशोरी कुमकुम पांडेय के लापता होने और अगले दिन घायल अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नौशाद अन्सारी को गिरफ्तार कर लिया है।
बलिया के एसपी राजकरण नय्यर मे बताया कि घटना का मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी कुमकुम पांडे को मोटरसाइकिल से साढ़े तीन किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में ले गया ।जहां उसने लड़की का मुह कपड़े से दबाकर हाथ की नस काट दी और फरार हो गया ।पुलिस ने घायल युवती को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया। इस दौरान पुलिस जब आरोपी नौशाद को हिरासत में लेकर हत्या के प्रयास में इस्तेमाल कपड़ा और ब्लेड की बरामदगी के लिए नौशाद की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी नौशाद ने कट्टे से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।
पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका को अफवाह बताते हुए एसपी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है ।लड़की के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी वही बलिया पुलिस ने आरोपी नौशाद अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया ।पुलिस ने आरोपी नौशाद के पास से 315 बोर का एक कट्टा सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किया। हालांकि नौसाद ने कुमकुम को सुनसान इलाके में ले जाकर जान से मारने का प्रयास क्यों किया और कुमकुम नौसाद के साथ क्यों गई जैसे सवालों का जबाब पुलिस को देना अभी बाकी है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad