नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 अक्टूबर, 2022:
बलिया घाघरा के तांडव से डरे सहमे ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हो गए है। बिहार राज्य से सटे बांसडीह तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी ने फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन जल स्तर में वृद्धि होने के कारण घाघरा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है तटवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के में घरों के अंदर पानी घुस चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले 1998 के लगभग में ईतना पानी आया था। इस वर्ष हमारे क्षेत्र में बरसात भी नहीं हो रही है लेकिन पता नहीं इतनी तेजी से क्यो पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। जल स्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जाने वाली विद्युत सप्लाई को भी बंद कर दिया गया है लोग अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं, ग्रामीणो में भय व्याप्त है बांसडीह तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लगभग दर्जनों गांवों में दूसरी बार बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। किसानों का कहना है कि जल स्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण घरों के अंदर जहरीले जीव जंतु प्रवेश कर चुके हैं। घरों में पानी घुस जाने के कारण हम लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
आप सब तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर ग्रामीण नाव के सहारे अपने पानी में डूबे हुए घरों को छोड़ पीएस बंदे पर प्लास्टिक डाल रहने को मजबूर है। किसानों की फसल नष्ट हो गयी है। पशुवों को भी काफी परेशानी है। गांव से बाहर जाने का कोई रास्ता भी नही है। और जो है वह भी पानी से अवरुद्ध हैं। जिसके कारण गांव से बाहर निकलने व विद्यालय पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad