आदिवासी गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री को सौंपा निमंत्रण पत्र
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 सितंबर, 2022:
म्योरपुर।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।इसके अलावा उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासी गौरव दिवस पर जनजाति समुदाय को बड़े पैमाने पर होने वाले पट्टा वितरण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया।क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए दुद्धी विधायक ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में पारे का निस्तारण नही हो पाएगा।इसके वजह से लोगों को दूषित जल का सेवन करना पड़ सकता है।
ऐसे में पारे के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री से इसके समाधान और जांच की मांग की।मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द इसकी जांच और समाधान का आश्वासन दिया।इसके अलावा विधायक श्री गोंड़ ने क्षेत्र में फलदार पौधे समेत हर्रा, बहेरा, चिरौंजी के पौधों को रोपित करने की मांग की।उन्होंने कहा कि इन पौधों के रोपे जाने से अति पिछड़े इलाके के लोगों की आय बढ़ेगी और उनका आर्थिक स्तर ऊंचा उठेगा।उन्होंने उम्भा कांड के बाद जमीनों पर कब्जेदारो के नाम से खतौनी जारी करने की भी मांग की।उन्होंने कहा कि तमाम ऐसी जमीन है।
जहां नाम किसी और का है और कब्जा कोई और है।ऐसे में कब्जेदारों को खतौनी जारी करने की भी बात उन्होंने कही।इसके अलावा आदिवासी गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सेवा कुंज आश्रम में बृहद पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निमंत्रण पत्र दिया।इस मौके पर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद जी, राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, विमल सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad