ग्रामीणों के द्वारा कुल 6 प्रार्थना पत्र पढ़े मौके पर हुआ निस्तारण
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 सितंबर, 2022:
(दुद्धी सोनभद्र) विकासखंड क्षेत्र दुद्धी के ग्राम पंचायत कटोन्धी में आज ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बसंती देवी के द्वारा की गई।
समाधान दिवस की जनसुनवाई ग्राम विकास अधिकारी आशा यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल सविता देवी की उपस्थिति में सुनी गई फरियादियों के द्वारा कुल 6 प्रार्थना पत्र पढ़े जिसमें दोनों अधिकारियों के द्वारा मामले का निस्तारण पंचायत भवन पर ही कर दिया गया।
सरकार जनता के द्वार के क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा बनाए गए रोस्टर के हिसाब से सोमवार को ग्राम स्तर पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन होना तय किया गया है जिसके क्रम में ग्राम समाधान दिवस कटोन्धी पंचायत भवन पर लगा और ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad