उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 सितंबर, 2022:
महुली। विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरा में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने बैठक के बाद ग्राम प्रधान सहित उनके सहयोगियों के ऊपर उसके पति व उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने विंढमगंज थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रोस्टर के हिसाब से सोमवार को डुमरा ग्राम पंचायत में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। महिला चंद्रकली का आरोप है कि आयोजन समाप्त होने के बाद लगभग 1:00 बजे वह अपने पति रामाशंकर के साथ वहीं मौजूद थी। महिला के अनुसार ग्राम प्रधान उन्हें देखते ही मजदूरी संबंधित पुराने रंजिश की वजह से उन्हें गाली गलौज करने लगा और मना करने पर अपने सहयोगियों के साथ उनकी पिटाई की। इस संबंध में ग्राम प्रधान रामनाथ ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
हालांकि उन्होंने हल्की नोंक झोंक होने की बात स्वीकार किया है। सेल फोन पर ग्राम पंचायत सचिव राकेश यादव ने कहा की ग्राम समाधान दिवस 10:00 से 12:00 तक डुमरा ग्राम पंचायत में लगाया गया था जिसमें मनरेगा की मजदूरी के भुगतान लंबे समय से नहीं होने पर पंचायत मित्र के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश था किंतु मारपीट जैसी कोई घटना इस दौरान नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बाद में ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर प्रधान व ग्रामीणों के बीच तू तू मैं मैं होने की जानकारी दी है।
विंढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान ने कहा कि महिला की ओर से तहरीर मिली है। उन्होंने कहा कि मामले के संदर्भ में ग्राम प्रधान को भी थाने पर बुलाया गया है दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच करके उचित कार्रवाई किया जाएगा
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad