दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का तबादला। उनके स्थान पर श्री कांत रॉय को दुद्धी का नया कोतवाल बनाया गया, वही पंकज सिंह को बीजपुर का कोतवाल बनाया गया।

आपको बताते चले कि जब से दुद्धी नगर का थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह बने है तब से अपराधी अपराध करने से डरने लगे थे । व पीड़ित जनता व आम जनता किसी भी समय अपनी बात व समस्या बेहिचक कहते थे और जिनका उचित निदान भी किया जाता था।

उनके तबादला की खबर सुनते ही कस्बे में चाय पान दुकानों पर लोग चर्चा करते नजर आए की श्री सिंह लोकप्रिय , न्यायप्रिय के रूप में कार्यकाल सम्पन्न किया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
