उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
16 सितंबर, 2022:
(दुद्धी)सोंनभद्र- तहसील मुख्यालय दुद्धी से 600 मीटर की दूरी पर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी है जहाँ पर हॉस्पिटल की स्थिति बहुत ही खराब है।
मरीज अपना इलाज कराने के लिए जाते है लेकिन यदि गन्दगी रहेगी ,दुर्गन्ध उठेगा तो मरीज के साथ अटेंडेन्ट भी बीमार पड़ जायेगा । आज जब भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरिने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर खोखा के निवासी बित्तन गुप्ता का हाल चाल लेने के लिए गए तो वहाँ की स्थिति देखकर हैरान रह गए ।तुरन्त इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये कि दुद्धी हॉस्पिटल की स्थिति बहुत ही खराब है।
जगह जगह गन्दगी पड़ी हुई हैं , दुर्गन्ध उठ रहा है।मरीज परेशान है।वार्ड में तो गन्दगी था ही ,शौचालय की भी स्थिति अत्यन्त खराब थी।उसमें पानी भी नहीं आ रहा हैं।
एक मरीज ने बताया कि सप्ताह में केवल एक बार सफाई हुई है, शौचालय में तो एक सप्ताह से ऊपर हो गए, पानी नहीं आ रहा है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी महोदय मिलकर दिया, तत्पश्चात उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा भी निरीक्षण करने पहुँचे और गन्दगी और उठते दुर्गन्ध पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। साथ में संजु तिवारी, धनंजय रावत, उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad