उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 सितंबर, 2022:
दुद्धी/सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटौली गांव में आज शाम एक युवक की पीलिया से मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ,मृतक के तीन बच्चे अनाथ हो गया|
मृतक का परिजन बृजेश कुमार ने बताया कि कटौली निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र सुखदेव का पिछले 4 दिनों से तबियत खराब थी विनोद की चार दिनों पूर्व तबियत खराब हुई थी जिसकी जांच में पीलिया आया था ,आज हालत बिगड़ी तो सीएचसी दुद्धी लाये जहां कुछ ही देरी में पीड़ित ने दम तोड़ दिया|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad