उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 सितंबर, 2022:
दुद्धी। स्थानीय कस्बे के मुंसिफ कोर्ट रोड में सोमवार को विद्युत विभाग ने अवैध कटियामार के विरुद्ध अभियान चलाया।चेकिंग अभियान के तहत दर्जनों अवैध कनेक्शन के केबल काटे गए। अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ तीरथ राज के साथ कस्बा में भ्रमण कर दर्जनों अवैध कनेक्शन केबल काटे गए है। दो बड़े बकायेदारों का भी केबल काट दिया गया है।
इस दौरान टीजी 2 सहित संविदा विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad