उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 सितंबर, 2022:
विंढमगंज रेंज में खननकर्ता हुए सक्रिय , जियो टावर के साइट पर दर्जनों ट्रेक्टर गिराया बालू ,जांच की उठी मांग
विंढमगंज/ दुद्धी/ सोनभद्र| विंढमगंज थाना वन रेंज के अंतर्गत डुमरा पतरिहा फुलवार जोरुखाड़ पकरी देवड़ी सहित दर्जनों स्थानों पर कनहर व मलिया नदी से अवैध रेत की खनन का कार्य फिर से फलने फूलने लगा है ,यहां दलालों के माध्यम से ट्रैक्टर संचालक जियो के टॉवर निर्माण में आपूर्ति दे रहे है और सरकार को हजारों रुपये राजस्व का प्रतिदिन चुना लगा कर अपनी जेबें गर्म करने लगे हैं|
बता दे कि महुली शनिचर बाजार के समीप जिओ टावर के साइट पर आज सुबह सुबह जब ट्रेक्टरों के माध्यम से गिरे बालू की ढेरों को ग्रामीणों ने देखा तो चौक गए , ग्रामीण प्रवीण बबलू अमरेश अश्वनी मुकेश ने इस पर आक्रोशित हो कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर ठीकेदार के ऊपर कार्रवाई की मांग किया है जो चोरी की बालू की आपूर्ति रात के अंधेरे में ले रहा है वहीं उन खननकर्ताओ के ऊपर भी कार्रवाई की मांग उठाई है जो अवैध खनन कर बालू की आपूर्ति धड़ल्ले से कर रहे हैं|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad