मंडल महामंत्री ने एससीएसटी मुकदमे के विवेचना में सीओ दुद्धी की भूमिका की जांच की उठाई मांगl
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
03 सितंबर, 2022
दुद्धी/ सोनभद्र| भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी मंडल के महामंत्री प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनु ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर दुद्धी सीओ पर मुकदमे की विवेचना में गवाहों के बयानों को बदलने का गंभीर आरोप लगाया हैl
डिप्टी सीएम को दिए पत्रक में कहा कि दुद्धी मंडल के दो महामंत्रियों के खिलाफ फर्जी तरीके से एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया और जांच में दुद्धी सीओ की भूमिका संदिग्ध बताया हैl
आरोप है कि गवाहों का बयान जो लिया गया है उसे बदल दिया गया है ,उन्होंने मांग किया कि पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए न्याय की मांग की |जिस पर डिफ्टी सीएम श्री केशव ने प्रकरण की जांच करवाने का भरोसा दियाl
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad