उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01-09- 2022:
हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ड, डिप्रेशन व व अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीज के लिए संकट का वक्त दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत 40 एमपीए ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 10 दिनों तक विद्युत आपूर्ति ठप्प होने का आज दूसरा दिन होते हीं जनमानस उबाल में आ गए l हाइपर डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, हार्ट के मरीज जगह जगह चाय पान की दुकानों से लेकर कोर्ट, कचहरी, न्यायालय तक मानसिक अवसाद के शिकार होकर जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर अपना रोष आक्रामक रूप से पेश कर रहे हैं l
जबकि गत दिनांक 28 /8/2022 विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव विद्युत वितरण मंडल सोनभद्र द्वारा विज्ञप्ति जारी कर रोस्टर अनुसार वैकल्पिक विद्युत सप्लाई प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक दिनांक 29 अगस्त 2022 से नित्य 4 घंटे देने की विज्ञप्ति जारी की गई थी, परंतु प्रातः 6:00 से 10:00 तक विद्युत आपूर्ति सप्लाई नहीं हो सकी l सायं 5:20 पर मात्र 10 मिनट तक लाइट रहीं फिर कटौती उपरांत तत्काल आधे घंटे विद्युत सप्लाई मिली l तत्पश्चात अंधेरे में मरघट मातम सा सन्नाटा सड़कों गलियों में फैल गया l अर्थात रोस्टर के अनुसार भी 4 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल सकी l विधानसभा क्षेत्र के निवासी पुरानी कहावत दखिनहवा को उपेक्षित क्षेत्र का निवासी यथार्थ मानो चरितार्थ हो रहा हो l अधिवक्ता व वादकारी, व्यापारी, अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, कॉलोनी में निवास करने वाले निवासी बिजली सप्लाई ठप्प होने के कारण पानी सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित होने के कारण सौच्य तक जाने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं l सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना अबोध बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमारियों के शिकार मरीजों को मानों विद्युत सप्लाई ठप्प के कारण यमराज का खौफ सता रहा हो सा महसूस हो रहा l
माननीय मजिस्ट्रेट से लेकर प्रोफेसर, चिकित्सक सरकारी कर्मचारी त्राहि-त्राहि कर रहे, इधर महिलाओं के सनातन आस्था का महत्वपूर्ण पावन पर्व निराजल हरितालिका तीज में व्रत धारी माता बहनों के लिए दिनांक 30 अगस्त 2022 की रात्रि किसी महान संकट से कम नहीं l व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों नें टि्वटर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया गया है l दुर्दशा दंश झेल रहे नगर पंचायत के गली मोहल्ले वार्डो में ना कोई मच्छर रोधी दवा का छिड़काव हो रहा, जिससे मच्छरों का आतंक चरम पर है, ना पानी की सप्लाई सरकार से उपलब्ध जनरेटर द्वारा जनता को 24 घंटे में एक घंटी भी पानी नहीं मिल रहा l महा संकट के समय जिम्मेदार लोग भी मानों मुँह फेर लिए हो l लाखों करोड़ों का लगा सोलर लाइट जगह-जगह सालों से मृतप्राय पड़ा हुआ है l जो सौर ऊर्जा से संचालित हो सकता था परन्तु इसकी कोई मुकम्मल तैयारी नहीं l जनता में बिजली पानी को लेकर मानों हाहाकार सा मचा हैं आखिर जनता जाए तो जाए कहां l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad