नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
25 सितंबर, 2022:
बलिया रेवती बाजार में 50 से अधिक दुकानदारों को FSSAI ( खाद सुरक्षा के बारे में) ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया जागरूक ! साथ में अनिल कुमार फूड इंस्पेक्टर एवं हेमंत मिश्रा स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यदि जो भी दुकानदार रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है वह तत्काल ले ले! रेवती बाजार में एक सप्ताह अभियान चलाया जाएगा ।
दुकानदारों को प्रशिक्षण के बारे में ट्रेनिंग लेने के लिए जागरुक किया जायेगा! कुछ दुकानदारों को खाद सुरक्षा का सही तरीका से रखरखाव ना करने के कारण दुकानदारों को चेतावनी दिया गया।
इस दौरान नही किए जाने पर विभाग द्वारा विधिक करवाई किया जायेगा !सुनील पांडेय (मैनेजर), पवन तिवारी (जिला कोऑडिनेटर), अजय मिश्रा (कार्यपालक) निरंजन पांडेय आदि।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad