नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
25 सितंबर, 2022:
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद गांधी के नेतृत्व में व्यापारियों का भारी संख्या में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी बलिया से मिला जिसमें उनको 3 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। ज्ञात हो कि बलिया चौक के जड़ी बूटी विक्रेता पारसनाथ गुप्ता ,रोशन कुमार पटेल ,संदीप कुमार ,संजीव कुमार ,अनिल कुमार को वन विभाग द्वारा दिनांक 18 -19 सितंबर 2022 को छापा मारके आपत्तिजनक सामग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
मांग निम्नलिखित है-
1-दिल्ली से आए वन अधिकारी डीएफओ बलिया को साथ लेकर बलिया चौक में उक्त व्यापारियों के छापा मारा और व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया जो अब सूचना मिल रही है वह वन अधिकारी फर्जी था उस पर कई राज्यों में ठगी और वसूली का मामला दर्ज है।सारा मामला संदिग्ध है ।छापामारी में शामिल सभी अधिकारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कारवाई किया जाए।2-उक्त व्यापारियों पर दर्ज मुकदमा वापस हो तथा सभी व्यापारियों को अविलंब रिहा कराने का कार्य किया जाए।
3-सर्वे छापे में व्यापारियों पर इस तरह कार्रवाई की जाती है उनकी बात नहीं सुनी जाती है ना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का सम्मान किया जाता है जो गलत है ।इस आचरण व्यवहार में बदलाव किया जाए नहीं तो व्यापार मंडल सर्वे छापे का विरोध करेगा।
जिला अधिकारी बलिया ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों में पीड़ित व्यापारियों के परिजन सहित प्रमुख लोग जिस में लक्ष्मण गुप्ता पूर्व चेयरमैन, घनश्याम दास जौहरी , प्रदीप वर्मा, अनिल रौनियार ,मनीष कुमार गुप्ता,राहुल कुमार गुप्ता ,आकाश पटेल, निषिध श्रीवास्तव नीशु, सतीश कुमार गुप्ता, मंजय सिंह, राघव सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, विकास कुमार लाला, विष्णु गुप्ता, श्याम जी रौनियार अमरनाथ रहा हूं आदि सैकड़ों व्यापारी लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad