नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
19 सितंबर, 2022:
वन विभाग और बलिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में जड़ी बूटी की दुकान पर मारा गया छापा। सदर कोतवाली अंतर्गत चौक इलाके में एक जड़ी बूटी दुकान पर वन विभाग और बलिया पुलिस की टीम ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारा।दरसअल वन्यजीव से जुड़ी संस्था को ये सूचना मिली थी कि बलिया शहर की जड़ी बूटी की दुकान से वन्य जीवों के अंगों का व्यापार हो रहा है।
पेमारी में टीम को शेर का नाखून , हिरन का सींग,बिल्ली का खाल , बाघ की हड्डी सहित वन्य जीवों से जुड़ी चीजे बरामद हुई। दरसअल वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और अपने ही एक सदस्य को वन्य जीवों के अंगों से जुड़ी एक सामान की लिस्ट दुकानदर को दी। जब दुकानदार ने लिस्ट के हिसाब वन्य जीवो से जुड़े सामान को निकाला । तभी पुलिस की टीम ने दुकान और गोदाम में घुसकर सारा सामान जब्त कर लिया। वही दुकानदार और उसके एक स्टाफ को हिरासत में ले लिया।
वही जड़ी बूटी दुकानदार का कहना है कि पुलिस टीम आई थी जो कुछ सामान बैग में भरकर ले गई है। दुकानदार का दावा है कि असली वन्य जीवों के अंगो से जुड़ी चीजे वो नही बेचता बल्कि नकली सामान बेचता हूँ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad