नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 सितंबर, 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त को एक स्कार्पियो सहित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 06.09.2022 को उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में भगत सिंह तिराहे पर मामूर थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब पकवाइनर की तरफ से रसड़ा होते हुए बिहार को जाने वाली है। इस सूचना पर रसड़ा पुलिस गढिया क्रासिंग के पास घेर कर गाड़ी को रोक लिया गया गाड़ी की जमातलाशी ली गयी तो 18 पेटी 8 PM , 09 पेटी आफिसर च्वाइस, 09 पेटी MC dowells Green level कुल 311.04 लीटर अवैध शराब अवैध अंग्रेजी शराब बराम अंग्रेजी शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त को उनके किये अपराध का बोध कराते हुये माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये अभियुक्त को हिरासत तथा बरामद माल व वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्त का नाम पता –
- कृष्ण कुमार तुरहा पुत्र सुदर्शन तुरहा निवासी छोटकी सेरिया थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया ।
वांछित अभियुक्तगणः-
- अजय पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
- राकेश पुत्र अज्ञात निवासी रिविलगंज बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया।
पंजीकृत अभियोग –
- मु0अ0सं0 328/2022 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रसड़ा जनपद बलिया #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad