नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 सितंबर, 2022:
बलिया पहुचे केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश की दिल्ली यात्रा को भृष्टाचारियों से मिलकर महागठबंधन बनाने की तैयारी बताया । तो वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो कांग्रेस खुद ही टूट रही हो वो भारत को क्या जोड़ेगी। वही यूपी में मदरसों के सर्वे का स्वागत करते हुए ओवैसी को ओ बी सी कहा ।
नीतीश डुप्लीकेट मुख्यमंत्री
केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाकर अब वो दिल्ली के भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाकर भ्रष्टाचार का इतिहास रचेंगे। इससे ज्यादा तो उन्हें कुछ नहीं करना ।नीतीश जी के मन में जब-जब पीएम बनने की महत्वाकांक्षा पनपती है तो विनाश ही होता है ।2013 में महज 2 सीटों पर आ गए और इस बार तो जीरो पर रहेंगे ।बिहार में रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचारियों के हाथ में है नीतीश तो डुप्लीकेट मुख्यमंत्री हैं। भाजपा के गठबंधन के दौरान उनमें प्राण था अब प्राण नहीं है। इन्होंने जिस तरीके से डबल इंजन की सरकार का एक्सीडेंट किया उसके इंजन को फेल करके भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के साथ सरकार चला रहे हैं ।नीतीश जी कलम लिखावट नहीं लाठी पिलावन को तेल पिलाने गए हैं ।भ्रष्टाचार एवं वंशवाद के निर्वाहक क्षेत्रवाद भाषावाद जातिवाद भ्रष्टाचार वंशवाद इससे बड़ा दुश्मन देश का कोई नहीं है।
सोलह श्रृंगार भी कर ले नीतीश तो भी उनके पास कौन जाएगा
नीतीश के पीएम मैट्रियल के सवाल पर कहा कि वह सोलह श्रृंगार भी कर ले तो भी इनके पास जाएगा कौन ।अब इनके पलटनिया मार्ग को सभी समझ चुके हैं। जिसने सभी को ठगा अब वह देश को ठगने की तैयारी कर रहे हैं ।अब यह महाठगबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं ।आप सब ने देखा कि दक्षिण के एक मुख्यमंत्री ने कैसे उठो बैठो करवाया।
कांग्रेस तो खुद टूट रही है फिर भारत जोड़ो कैसे
कांग्रेस कि भारत जोड़ो पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भले ही कांग्रेस जोड़ों की बात हो लेकिन कांग्रेस ने देश का सत्यानाश कर दिया ।पहले कांग्रेस खुद तो जुड़ जाए ।आज तो कांग्रेस ही टूट रहा है। कांग्रेस तो वंशवाद में आकर लिपट गया है ।कांग्रेस खुद को चाहे जोड़ ले पर देश को नहीं जोड़ सकता।
ओवैसी को कहा ओ बी सी, मदरसे के सर्वे का किया स्वागत
गैर मान्यता मदरसों के सर्वे के फैसले को लेकर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के शैक्षिक भविष्य की चिंता है। पूरे देश में मदरसों का सर्वे होना चाहिए ।ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा उनको कुछ समझ में नहीं आता। ओवैसी को ओ बी सी कहते हुए कहा कि वह हर चीज में सिर्फ सांप्रदायिकता का आग उगलते हैं ।वह हिंदू मुस्लिम की एकता को तोड़ना चाहते हैं। देश में जो गंगा जमुनी की सभ्यता संस्कृति है उसे कोई तोड़ नहीं सकता।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad