नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 सितंबर, 2022:
3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अवसर पर साहू भवन बलिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती केतकी सिंह रही और मुख्य वक्ता श्री अरविंद गांधी,प्रदेश उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश रहे.
महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया उसके बाद केक काटा गया. जिला कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता को 10 1 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही साथ जिला अध्यक्ष ने मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
विशेष प्रस्ताव पास
व्यापारी दिवस के अवसर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी श्रीमती केतकी सिंह विधायक बॉसडीह को मंत्रिमंडल में शामिल करके बलिया जनपद और व्यापारी समाज का सम्मान बढ़ावे.
जिला अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन व्यापारी हित में दिया. जिस पर मुख्य अतिथि ने उसको पूरा कराने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर समाज में विशेष कार्य करने के लिए 10 व्यक्ति और संस्थाओं को सम्मानित किया गया.
1- वृक्षारोपण के लिए सर्वदमन जयसवाल व श्री दिनेश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया.
2- पटरी व्यापारियों की सेवा के लिए राहुल कुमार गुप्ता एवं आकाश पटेल को सम्मानित किया गया.
3- जीवन प्रदाता फाउंडेशन बलिया का पुरस्कार ऋषभ गुप्ता ने प्राप्त किया.
4- रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया का सम्मान चेयरमैन श्री संजय कुमार गुप्ता एवं जिला समन्वयक श्री शैलेंद्र पांडे ने ग्रहण किया.
5- अखिलेश सिंह किसान नेता को सम्मानित किया गया.
6- बॉडीबिल्डिंग,पावर लिफ्टिंग व प्रथम ब्लैक के लिए श्री बाल कृष्ण मूर्ति जी को सम्मानित किया गया.
7- नाटक क्षेत्र में काम करने वाले संकल्प संस्था को सम्मानित किया गया .इस पुरस्कार को श्री आशीष त्रिवेदी ने ग्रहण किया.
8- श्री निखिल पांडे को “एक कोशिश मानवता के नाम” के लिए पुरस्कार दिया गया.
9- “संकल्प कोई भूखा ना रहे” के लिए श्री आशुतोष सिंह को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रयाग चौहान जिला अध्यक्ष ने किया और संचालन श्री विनोद वर्मा जिला महामंत्री ने किया. विशेष सहयोग श्री अजीत कुमार गुप्ता जिला मंत्री व श्री सतीश कुमार गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष का रहा.
कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से लोग आए हुए थे.
जिसमें प्रमुख रुप से रेवती से अनिल केसरी, टुनटुन गुप्ता, संतोष गुप्ता,सुनील केसरी,पप्पू केसरी,सहतवार से श्री विद्या शंकर प्रसाद,पवन गुप्ता, विजय गुप्ता,बासडीह विवेक गुप्ता, मनियर से रंजीत जयसवाल, डॉक्टर विजय प्रकाश गुप्ता, बेरूआरबारी से राकेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, बैरिया मधुबन से सत्यनारायण गुप्ता, बैरिया से राजेश कुमार वर्मा, रामगढ़ से रिंकू गुप्ता, सुखपुरा से अप्पू सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, खेजूरी से दयाशंकर गुप्ता सिकंदरपुर से रमेश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, मुन्ना राय,गुड्डू यादव, अनूप गुप्ता, रसड़ा से राजेश्वर गुप्ता, चिलकहर से रामजी गुप्ता, बलिया शहर से राजेश गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता,लक्ष्मण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, राजेश महाजन. आदि बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे.
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad