उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 अगस्त 2022:
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य संख्या – 29 मतदान स्थल – 145, 146 प्राथमिक पाठशाला हथवानी पर पड़े मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ, प्रथम चरण गणना 331 मत एवं द्वितीय चरण की मतगणना 586 के पड़े l शनि आनंद उपाध्याय प्रथम चरण की गिनती में दूसरे स्थान पर चल रहे थे दूसरे चरण की गिनती उपरांत अंततः 338 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र प्रताप सिंह को 29 मतों से शिकस्त देकर विजय श्री का खिताब अपने नाम किया, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र प्रताप सिंह को 311 मत प्राप्त हुए l
पूर्व विधायक पुत्र रंगराजन 197 मत पाकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा l वहीं सफीक खान 37 मत व हीरामती को 2 मत प्राप्त हुए l वैध मतों की कुल संख्या 885 जबकि अवैध मतों की संख्या 32 इस प्रकार कुल 917 मत पड़े l वहीं ग्राम मेदनीखाड़ विंढ़मगंज वार्ड दो सदस्य पद हेतु संजय कुमार 39 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सागर को 2 मतों से हराकर विजई हुए l चाक चौबंद एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना उपरांत विजय श्री प्राप्त प्रत्याशी शनि आनंद उपाध्याय को प्रमाण पत्र दिया गया l इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह मय हमराहीयों के साथ मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे l निर्वाचन अधिकारी डॉ तरुण कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार , गणना पर्यवेक्षक यशवंत कुमार सिंह, संजय कुमार, व बोध राम द्वारा गणना का कार्य गणना अधिकारियों द्वारा दो टेबल पर संपन्न कराई गई l
इस प्रकार चुनाव में जबरदस्त कड़े मुकाबलों के बीच शनि आनंद उपाध्याय को विजय श्री हासिल हुआ l समर्थकों ने फूल माला पहनाकर विजय प्रत्याशियों का स्वागत किया l तत्पश्चात अपने निजी वाहन से गंतव्य की ओर प्रत्याशी चले गए l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad