उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
03 अगस्त 2022:
दुद्धी/ नाग पंचमी के अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े में पहलवानों ने दमखम से कुश्ती लड़ कर अपने दम को दिखाया।
क्षेत्र के गांव में कुश्ती के दौरान ग्राम प्रधानों ने सभी दंगल के पहलवान को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाया।कस्बे के श्री रामलीला मैदान व महावीर मंदिर में दंगल का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा आयोजित किया गया।
इस दौरान सोनभद्र सहित विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अपने दंगल से कलाओ का प्रदर्शन किया निर्णायक की भूमिका में अजित सिंह रहे।इस दौरान सभी पहलवानों को आकर्षक ईनाम देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर जय बजरंग दल अखाडा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि रामपाल जौहरी रामलोचन तिवारी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad