उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
03 अगस्त 2022:
(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी नगर से नगर वासियों का एक कांवरिया बम जत्था पलामू लिंक एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हुआ जिसमें आज दुद्धी नगर वासी बड़े ही धूमधाम से बोल बम का नारा है।
बाबा एक सहारा है बाबा की नगरी दूर है जाना बहुत जरूर है हर हर महादेव के जयघोष से दूधीनगर स्टेशन गुंज मय हो गया वहीं बाबा धाम जा रहे शिव भक्तों के परिजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास व खुशी के साथ सभी कांवरिया बम श्रद्धालुओं को रवाना किया वही सुमित सोनी बम शैलेश बम संतोष बम ने बताया कि पिछले 2 सालों से यह तीर्थ यात्रा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से प्रभावित थी जिससे हम सब भगवान भोलेनाथ के बाबा नगरी नहीं जा पा रहे थे और उनके प्रति जो श्रद्धा आस्था थी हमारे अंदर दबी रह गई अब 2 साल के बाद सरकार के द्वारा जानलेवा बीमारी से रोकथाम और श्रद्धालुओं के बाबा धाम दर्शन करने की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां की गई हैं ।
जिससे हम सभी भारतवासी बड़े ही धूमधाम से इस वर्ष बाबा भोलेनाथ का दर्शन व जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त होगा हम सब बाबा भोलेनाथ से यही कामना करते हैं सभी लोगों का जनजीवन सुखद व उसमें हो और सभी भाईचारे व प्रेम स्नेह के साथ रहे तथा लोकमंगल की कामना भी करते हैं ।अनुराग जोहरी सुमित सोनी शैलेश मद्धेशिया संतोष यादव सहित कई दर्जन महिलाएं एवं कांवरिया बम मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad