उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
02 अगस्त 2022:
सस्ता और सुलभ न्याय में लंबित मुकदमों के निस्तारण में हो रही परेशानी दुद्धी सोनभद्र गत संपूर्ण समाधान दिवस दिनांक 16 जुलाई 2022 को प्रकरण संख्या — 00581 शिकायतकर्ता अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी सोनभद्र के नाम संपूर्ण समाधान दिवस में सिविल जज जूनियर डिवीजन दुद्धी सोनभद्र में इनवर्टर लगाए जाने के आशय जिससे विद्युत की व्यवस्था / न्यायालय के कामकाज को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए माननीय न्यायालय दुद्धी के कामकाज हेतु आदेश आदि टंकण के लिए विद्युत नहीं रहने पर एक अदद इनवर्टर नगर पंचायत दुद्धी के मद से लगाए जाने कि मांग विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा किया गया l
परंतु नगर पंचायत कार्यालय पत्रांक संख्या -181/न0प0दु0/2022-23 दिनांक 28 जुलाई 2022 द्वारा प्रेषित उप जिला अधिकारी दुद्धी एवं शिकायतकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट को पत्र में कहा गया है कि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित है आवेदक द्वारा एक आदत इनवर्टर दो आदत बैटरी की मांग की गई है,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह ने प्रेषित पत्र में कहा कि “इस निकाय में धन उपलब्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी l
“अर्थात नगर पंचायत दुद्धी में धन नहीं होने के कारण सस्ता और सुलभ न्याय साथ ही लंबित हजारों मुकदमा के निस्तारण में बेवजह का रोड़ा विद्युत की निर्बाध आपूर्ति इनवर्टर द्वारा न्यायालय में किए जाने का सिलसिला नगर पंचायत दुद्धी में धन आवंटन तक जारी रहेगा l आखिर मुट्ठी भर स्टाफ से सस्ता और सुलभ न्याय व न्याय चला निर्धन से मिलने की आंस कैसे पुरी होगी l न्यायपालिका व्यवस्थापिका एवं कार्यपालिका सरकार के तीनो अंग को निर्बाध रूप से अविरल जारी रखना होगा l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad