उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
02 अगस्त 2022:
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंनु गांव में एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी से पता चला कि मृतक शिव नारायण गौड़(32)पिता हरि लाल निवासी ग्राम रंनु थाना दुद्धी के निवासी था।जब ग्रमीणों ने मृतक के शव को देखते ही लोग सन्न रह गए।ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को सूचना दिया।ग्राम प्रधान ने दुद्धी कोतवाली पुलिस को सूचित किया।उप निरीक्षक संजय सिंह अपने पुलिस के जवानों के साथ मौके वारदात पर पहुँचकर पंचनामा कर मृतक के शरीर को दुद्धी मर्चरी हाउस भेज दिया पीएम के बाद कुछ कहना सम्भव होगा।
इधर मृतक के पिता द्वारा दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।मृतक के तीन बच्चे भी हैं,मृतक के परिजनों में कोहराम सा मचा हुआ हैं परिजनों के आँखों के आशु थम नही रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad