उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
02 अगस्त 2022:
मृतक का मोबाईल जूता, गमछा बावली के तट पर पाया गया दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्रामसभा मलदेवा कर्मदाहा टोले के बावली में जगदीश शर्मा उर्फ बबलू उम्र लगभग 32 वर्ष की संदिग्ध स्थिति में शव पाए जाने से हड़कंप मच गयाl
मृतक का बावली के तट पर जूता, गमछा, मोबाइल दोपहर में पाया गया l पानी में काफी देर शव होने के कारण शरीर अकड़ गई थी l उक्त युवक कल रात्रि लगभग 8 बजे से ही घर से लापता था, काफी खोजबीन लोगों द्वारा की गई थी परंतु कोई अता पता नहीं चला, दिनांक 1 अगस्त 2022 को दोपहर में मेराज खान के आर ओ प्लांट से कुछ ही दूरी पर शव बावली में पाया गया l मृतक युवक के पत्नी 3 बच्चे एक लड़का दो लड़की है l
मृतक की मां ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी दुद्धी में रसोईया के रूप में कार्य करती है l घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह, एल आई ओं की टीम मौके पर पहुंची l शव को कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा l उक्त घटना को लेकर ग्राम सभा मल्देवा में तरह-तरह की चर्चा रहीं l ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad