उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 अगस्त 2022:
कई हैंडपंप का गंदा प्रदूषित जल पीने को मजबूर ग्रामवासी
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम हथवानी इन दिनों बीडीसी रिक्त पद के चुनावी माहौल के लिए चर्चा में है, मीडिया के जमीनी पड़ताल में गांव के लोग खानाबदोश की जिंदगी जीनें को मजबूर है, सऊडी में दक्षिणी टोला के रहवासी लगभग 20 घर एक हैंडपंप के सहारे जीवन यापन कर रहे, आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत के विकास में लाखों-करोड़ों पानी की तरह बहा दिया गया परंतु जमीनी हकीकत विकास को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है, शनिचरी देवी अन्य महिलाओं की माने तो कई बार हैंडपंप चलाने के बाद थक जाने की स्थिति में हैंड पंप पानी देता है l और एक हैंडपंप के सहारे कोई घरों के लोग आश्रित हैं, घर के बच्चों की स्थिति आर्थिक तंगहाली एवं जागरूकता के कारण खानाबदोश जैसी है, बस्ती में रेणुकूट जाने वाली सड़क व उत्तर की ओर जाने वाले सड़क हादसे को दावत दे रही है l
स्थानीय ग्रामवासी विजय नें गंदा पानी जिसे देखकर आदमी बीमार हो जाए, भला शरीर के अंदर प्रदूषित जल कई वर्षों से सऊडी के लोंग पीने को मजबूर है ऐसे लोगों का क्या हाल होगा l जब भरपेट पौष्टिक भोजन ग्रामवासी को मयस्सर नहीं है तो चिकित्सा शिक्षा की हालत क्या होगी कल्पना किया जा सकता है l जिलाधिकारी महोदय संज्ञान ले और 21वीं सदी में भोजन -आरो पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क जैसी शासन द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासी को प्रदान कराये l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad