उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 अगस्त 2022:
रीवा-रांची राष्ट्रीय मार्ग के भारी वाहनों को करीब 50 किमी करना पड़ रहा अधिक सफर
नये पुल के करीब 15 फीट ठीक ऊपर 11000KV लाइन होने से पुल का सफर है खतरनाक
रीवा को रांची से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर दुद्धी तहसील मुख्यालय के ठीक पहले बीड़र गांव के समीप लउवा नदी का रपटा टूटने एवं उसके स्थान पर नया पुल बनकर तैयार हो गया है। कितु पुल से महज 10-15 फीट ऊपर 11000KV लाइन का तार होने की वजह से नया पुल खतरनाक है। इसके वजह से एनएचआइ उस पुल से आवागमन शुरू करने की इजाजत देने में हिचकिचा रही है जिससे रीवा- रांची राष्ट्रीय मार्ग के भारी वाहनों को करीब 50 किमी अधिक का सफर करना पड़ रहा है ।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad