सोनभद्र जिले में पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
30 अगस्त 2022:
सोनभद्र – युवा पत्रकार पर आपराधिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया । प्रतिष्ठित अखबार भारत कनेक्ट के जिला ब्यूरो अजीत सिंह पर अराजकतत्वो द्वारा उनको घेर कर उनके शरीर पर लाठी डंडो व लोहे की राड से ताबडतोड हमला किया गया। जिससे उनके हाथ पैरे के अलावा सर पर लोहे की राड मार दिया जिससे उनका सर फट गया।
व उनके पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आई। लघुशंका करने की बात को लेकर पहले पत्रकार के भाई से विवाद किया फिर दोनो को जमकर पीटा। विवाद बढता देख पत्रकार अजीत सिंह ने तुरन्त ही पुलिस को फोन किया । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने किसी तरह से अपराधियों के चंगुल से फसें पत्रकार को बचाया ।
लहुलुहान हो चुके पत्रकार को तुरन्त ही पुलिस ने अपनी गाडी से अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे मारपीट की घटना में पत्रकार अजीत सिंह के पूरे शरीर के अलावा सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बडा सवाल कब रुकेगें पत्रकारो पर हमले क्या पत्रकारिता करना अपराध हो गया। क्या पत्रकार की जान की कोई कीमत नहीं है कब शासन प्रशासन पत्रकारो के लिए कानून बना कर उनके जीवन को सुरक्षित करेगा।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad