उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 अगस्त 2022:
स्थानीय कोतवाली के पिपराडीह गांव के निवासी शोमनाथ गोड़ पुत्र दुखी उम्र करीब 61 वर्ष बीती रात को अपने कच्चे मकान में सोया हुआ था रात करीब साढ़े 12 बजे बारिश होने के कारण कच्चा खपडेला मकान गिर गया।
जिससे दबकर उसकी मृत्यु हो गयी पुलिस शव कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad