कार्यदायी संस्था द्वारा पाइप बिछाने के नाम सड़क की पटरी के साथ साथ सड़क भी बर्बाद किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 अगस्त 2022:
हर घर को शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए चलाई जा रही हर घर नल योजना के कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क की पटरी पर पाइप लाइन बिछाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।कार्यदायी संस्था द्वारा पाइप बिछाने के नाम सड़क की पटरी के साथ साथ सड़क भी बर्बाद किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ा के ग्रामीण बृज किशोर,उमेश,सुरेश,जय प्रकाश, रमेश सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि हर घर नल योजना के कार्यदायी संस्था द्वारा प्रधानमंत्री सड़क सहित अन्य पीडब्ल्यूडी की सड़क की पटरी खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं जिससे सड़क की पटरी ध्वस्त होने के साथ गांव में आने वाले एम्बुलेंस एवं बच्चों को लाने था ले जाने वालों गाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि पटरी काटकर पाइप तो बिछा दी जा रही हैं लेकिन मिट्टी बिना दबाए ही छोड़ दी गई हैं जिससे बरसात के पानी में सड़क की पटरी धस जा रही हैं जो खतरे से खाली नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में किसानों के ट्रैक्टर सहित अन्य गाड़ियां सड़क के पटरी पर खोदे गए गढ्ढे में फंस चुके हैं,इसके बाद भी कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर सड़क की पटरी पर ही पाइप बिछाने का काम कर रहे हैं।
इस सम्बंध में कार्यदायी संस्था के जेई कमलेश का कहना है कि पाइप बिछाने में सड़क की पटरियों को छोड़ने का पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है।यदि कही पटरी या सड़क के बीच पाइप बिछाई गई है तो उसको दिखवा कर उचित समाधान कर दिया जाएगा।
इनसेट –
कच्ची सड़क के बीचोबीच बिछा दिया हर घर नल योजना का पाइप,सड़क पर चलना हुआ दुश्वार
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गांव में हर घर नल योजना के कार्यदायी संस्था द्वारा किस कदर मनमानी की जा रही हैं, यह तब खुलासा हुआ जब टेढ़ा कुंवर पहाड़ी के करीब रमेश के घर पास कच्ची सड़क के बीचोबीच पाइप बिछा दी गई।बीचोबीच सड़क काटकर पाइप बिछाने और मिट्टी इधर उधर बिखरा हुआ छोड़ें जाने के उक्त सड़क पर चलना लोगों के दुश्वार हो गया है।बरसता होने के उक्त कच्ची सड़क दुर्घटना को दावत देने लगा है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad