उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 अगस्त 2022:
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दुद्धी मण्डल के ब्लॉक परिषर में शहीद स्मारक पर तथा वार्ड नंबर तीन अम्बेडकर मुहाल में डॉ० भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा की साफ सफाई कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण किया गया !इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाकार्य समिति सदस्य राजन चौधरी व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेस्वर रॉय ने कहा कि आज हम सभी देशवासी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है !
संगठन के निर्देश पर आज दुद्धी मण्डल में महापुरुषों तथा शहीद स्मारकों की साफ सफाई कर उनके प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली गई ! इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा उन्होंने बतलाया कि संगठन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है !तिरँगा यात्रा निकाला गया है
आगे भी हम लोग संगठन के निर्देशानुसार मौन तिरंगा पदयात्रा,गली मुहल्ले जाकर रघुपति राघव राजा राम गाते हुए जागरण करना है !इस दौरान मुख्यरूप से जिलामहामंत्री जीत सिंह खरवार, मण्डल उपाध्यक्ष सूरज देव प्रसाद,शेषमणि चौबे,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुमार कुन्दन,सोशल मिडिया संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीश विश्वास,उमा रस्तोगी मौजूद रहे!
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad