उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 अगस्त 2022:
विंढमगंज सोनभद्र आजादी के 75वां वर्षगांठ पर पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे अमृतमहोत्सव के उपलक्ष में आज विंढमगंज थाना के सभी स्टाफ व पीएसी बल ने थानाध्यक्ष सूर्यभान के अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से देशभक्ति गीतों से पूरा परीक्षेत्र गुंज रहा था।
थाना के सभी स्टाफ व पीएसी बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय तिरंगा झंडे को राष्ट्रीय गान / राष्ट्रीय गीत गाकर, लगाया गया तथा तिरंगा यात्रा कस्बा विंढमगंज में निकाल कर सभी लोगों से अपील किया कि अपने – अपने प्रत्येक घरों पर तिरंगा झंडा लगाएं ।
थानाध्यक्ष ने हर घर तिरंगा लगाने व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सूर्यभान एस आई अरसद खान कास्टेबल राकेश यादव अजित रॉय अशोक यादव आलोक मिश्रा सहित थाना के सभी स्टाफ व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad