१०/०८/२०२२ को दुद्धी मण्डल तहसील मुख्यालय दुद्धी पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है !
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
10 अगस्त 2022:
इस सम्बंध में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने बतलाया कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे भारत में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा इस दौरान हर घर तिरंगा लगाने का कार्य 13 से 15 अगस्त के बीच तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा करना है !तथा महापुरषों तथा शहीद स्मारकों पर जाकर उनकी स्मृतियों की साफ सफाई कर उन पर माल्यर्पण करना है !
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कल 10 अगस्त को तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम की रूपरेखा तिरंगा यात्रा बाइक जुलुस के रूप में 11 बजे सुबह रामलीला मैदान (फील्ड) दुद्धीसे निकल कर दुद्धी तथा आस पास के कस्बों को भृमण करते हुए रामलीला मैदान पर ही समाप्त होगी !
उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से भी इस तिरँगा यात्रा में भाग लेने की अपील की है तथा समस्त दुद्धी के युवा साथी व वरिष्ठ जनों से भी इस तिरँगा यात्रा से जुड़ने का अनुरोध किया है !
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad