16 सदस्यीय कोर कमेटी के सहमति से होगा संघर्ष मोर्चा का विस्तार
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
07 अगस्त 2022:
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार सभागार में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आम सभा द्वारा सहमति प्रदान कर मनोनीत बिपिन बिहारी अध्यक्ष का निर्वाचन आम सभा द्वारा किया गया l भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला महामंत्री बिपिन बिहारी रह चुके हैं, जिला बनाए जाने को लेकर आशान्वित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीगणों द्वारा फूल माला पहनाकर निर्वाचित अध्यक्ष विपिन बिहारी का स्वागत किया गया l

तत्पश्चात 16 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जो कार्यकारिणी का विस्तार करेगा l निर्वाचित अध्यक्ष को योग्य पदाधिकारियों के चयन का दायित्व सौंपा गया l अंतिम फैसला कोर कमेटी के सदस्य रामलोचन तिवारी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, डॉक्टर लवकुश प्रजापति, जवाहरलाल अग्रहरि एडवोकेट, प्रेमचंद यादव, उदय लाल मौर्य, रामपाल जौहरी, शिव शंकर गुप्ता, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, अवध नारायण यादव, सत्यनारायण यादव, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी पत्रकार, कमल कुमार कानू,अमरावती देवी अर्थात कुल 16 लोगों की कोर कमेटी आगामी पदाधिकारियों का चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी l

गंभीर चर्चा के उपरांत सभी वक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी द्वारा भ्रामक पत्र प्रमुख सचिव को भेजकर और 2011 की जनगणना का मानक दिखाकर साजिश के तहत जिला बनाए जाने का मानक नहीं होने का पत्र भेजे जाने की कड़ी निंदा की गई l दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा पूरी ताकत के साथ नए पदाधिकारियों के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर कमेटी का विस्तार निर्वाचित केंद्रीय कमेटी के सहयोग से करेगी l इस मौके पर दर्जनों संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
