नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 अगस्त 2022:
बलिया जनपद अपना दल एस के द्वारा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आकाश पटेल बिट्टू ,युवा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री सरदार सरवन सिंह जी सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी को बाढ़ प्रभावित लोगों की राशन सामग्री एवं दवा वितरण आदि हेतु पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।
और मांग की गई की तत्काल पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाये! तथा जांच के नाम पर बाधित ना की जाए तत्काल सभी का सत्यापन कर खदान सामग्री बांटा जाए!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad