नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 अगस्त 2022:
बलिया शहर के स्थानीय मंदिरों में निर्जला व्रती का उत्साह देखते बन रहा है। बड़ी संख्या में सुहागिन व्रती महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनने के लिए मंदिर पहुंच रही है। दरअसल आज हरतालिका तीज है।
और हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। ये व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को (मंगलवार) को मनाया । ब्रह्ममुहूर्त में उठ महिलाएं अपने व्रत की तैयारी में लग गई।सुबह से ही मंदिरों में महिलाओं की चहल पहल नजर आने लगी। तीज का ये पर्व महिलाओं को बहुत प्रिय होता है।
इस दिन वह निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं।इस खास दिन भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है। इस बार यह व्रत शुभ और सौम्य योग में मनाया जा रहा है। इस पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाताी है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad