नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
30 अगस्त 2022:
जनपद बलिया में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब के दुर्वयसन, संचय, व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त को गैर प्रान्त निर्मित अंग्रेजी शराब व अवैध गांजे के साथ मय वाहन तस्करी कर बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.08.2022 को उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की एक काले रंग की क्रेटा (हुण्डई) वाहन नं0 BR01FM6225 बलिया की तरफ से अवैध शराब व गांजा लेकर बिहार जा रही है यदि जल्दी किया जाए तो तस्कर पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना पर विस्वास कर थाना बैरिया पुलिस टीम तत्काल जिन्न बाबा (इब्रहिमाबाद) स्थान पर पहुँच कर काले रंग की क्रेटा वाहन नं0 BR01FM6225 का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद काले रंग की क्रेटा बलिया की तरफ से आती दिखाई दी कि पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए वाहन सं0 BR01FM6225 को रोकवाने में सफल रहे जिसमें वाहन चालक मौजूद मिला जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता मनदीप सिन्हा s/o महेन्द्र प्रसाद सिन्हा निवासी रोड नं0 3 आदर्श नगर थाना मुफसिल जनपद समस्तीपुर (बिहार) बताया ।
बरामद वाहन की जामा तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी में रखे 03 बैग को खोलकर देखने पर रायल ग्रीन अंग्रेजी शराब की 361 बोतल प्रत्येक 500 ML कुल 180 . 5 ली0 जिस पर FOR sale in Delhi only लिखा है तथा रायल स्टेज की कुल 48 बोतल प्रत्येक 750 ml कुल 36 ली0 जिस पर for sale in the State of Delhi only तथा ब्लैक डाग की 144 बोतल प्रत्येक 180 ml कुल 25.92 ली0 जिस पर for sale in Delhi only तथा Red Label की कुल 43 बोतल प्रत्येक 750 ml जिस पर for sale in Haryana Only तथा Rock Ford closure whisky की कुल 21 बोतल प्रत्येक 750 Ml कुल 15.75 ली0 कुल 617 बोतल 290.42 ली0 गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब पाया गया । तथा आगे वाली सीट के नीचे रखे एक झोले में 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा पाया गया उक्त के सम्बन्ध में कागजात तलब करने पर दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 17.30 बजे जिन्न बाबा तिराहा से हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम पता –
- मनदीप सिन्हा s/o महेन्द्र प्रसाद सिन्हा निवासी रोड नं0 3 आदर्श नगर थाना मुफसिल जनपद समस्तीपुर (बिहार)
पंजीकृत अभियोग- - मु0अ0सं0 299/2022 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बैरिया जनपद बलिया
- मु0अ0सं0 300/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बैरिया जनपद बलिया । #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad