नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
30 अगस्त 2022:
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत, ASP बलिया व Co_City के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 28.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक गड़वार आर0के0 सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराह का0 अरूण यादव के साथ संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम गोविन्दपुर में दबिश दिया गया।
पुलिस बल द्वारा कीटनाशक दवाओं का नकली व्यापार करने वाले 01 नफर अभियुक्त को समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मिथुन साहनी पुत्र केदार प्रसाद निवासी गोविन्दपुर थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष बताया अभियुक्त के घर की तलाशी पर अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कीटनाशक दवा कंटाफ प्लस की कुल 997 पीस भरी बोतल, 150 खाली बोतल , 1184 पीस लेवल, फ्रेम पेस्टी साईट के कुल 2740 पीस छोटी बोतल , 1152 पीस खाली बोतल, 4116 पीस बेयर फेम के लेबल एवं स्टीकर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना गड़वार पर मु0अ0सं0 281/2022 धारा 63/64 कापी राईट अधि0 व 103/104 ट्रेडमार्क अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 281/2022 धारा 63/64 कापी राईट अधि0 व 103/104 ट्रेडमार्क अधिनियम थाना गड़वार जनपद बलिया
नाम पता अभियुक्त- - मिथुन साहनी पुत्र केदार साहनी निवासी गोविन्दपुर थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी- - कीटनाशक दवा कंटाफ प्लस की कुल 997 पीस भरी बोतल,
- 150 खाली बोतल,
- 1184 पीस लेबल, फ्रेम पेस्टी साईट के
- 2740 पीस छोटी बोतल,
- 1152 पीसी खाली बोतल,
- 4116 पीस बेयर फेम के लेबल एवं स्टीकर बरामद #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad