नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
30 अगस्त 2022:
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी एवं मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व श्रीमान् ASP बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा सीओ बाँसडीह श्री राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सहतवार में गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 28.08.2022 को समय करीब 02.30 बजे दिन में रेलवे क्रासिंग सहतवार से बद्री सिंह चौराहा जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया पर बैठे 05 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे।
शक के आधार पर दौड़ाकर 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पाँचवां व्यक्ति सड़क के बगल स्थित मन्दिर से होता हुआ भाग गया काफी दूर तक पीछा करने पर भी पकड़ में नहीं आ सका । पकड़े गये चारों व्यक्तियों के हाथ में लिए हुए थैले से नाजायज नशीला पदार्थ हिरोइन बरामद होने पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है । पूछताछ से यह भी प्रकाश में आया कि पकड़े गये व्यक्तियों का एक संगठित गिरोह है जो काफी दिनों से अवैध शराब बनाने, शराब तस्करी व हिरोइन बेचने के धंधे में लिप्त रहे हैं । इनके विरुद्ध इनके भय एवं आतंक से कोई व्यक्ति इनकी गलत गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की सूचना देने से भय खाता है । इनके तथा इनके परिवार के लोगों द्वारा पूर्व में हत्या, लूट, छिनैती. छेड़खानी जैसे तमाम संज्ञेय अपराध कारित किये गये हैं, जिसके सम्बन्ध में थाने में पूर्व से कई अपराध पंजीकृत है जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी से स्थानीय जनता में पुलिस विभाग की भूरि- भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण-
- बेचू राम पासवान उर्फ बच्चालाल पासवान पुत्र सरल राम पासवान निवासी वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना सहतवार जनपद बलिया
- साहिल पासवान पुत्र स्व0 हिच्छल पासवान निवासी वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना सहतवार जनपद बलिया
- सूरज पासवान पुत्र रामबालक पासवान निवासी वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना सहतवार जनपद बलिया
- भरत पासवान पुत्र धीरमनी पासवान निवासी वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी- - चारों अभियुक्तों के पास से अलग- अलग चार पन्नी में 05- 05 ग्राम कुल 20 ग्राम तथा कागज की 28 पुड़िया हिरोइन बरामद । जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 02 लाख रु0 है । #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad