नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 अगस्त 2022:
बलिया में बढ़ती महगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आटो पर गैस का सिलेंडर लेकर शहर में पद यात्रा निकाली। इस दौरान पूरे शहर में पड़ यात्रा के माध्यम से भ्रमण करते हुए यात्रा का कलेक्ट्रेट परिषद में समापन किया।
दरअसल यह पद यात्रा भाजपा सरकार में पेट्रोल,डीजल, खाद्य पदार्थों के बढ़ती कीमतों को लेकर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आप के कार्यकता और नेता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि जिस तरह से सरकार खाद्य पदार्थो पर जीएसटी लगा रही है उस हिसाब से तो जनता मर जाएगी ।
कमाई कम होती जा रही ह। महंगाई बढ़ती जा रही है रोजगार घटता जा रहा है और रोजगार को खत्म कर रही है और सरकार ईडी और सीबीआई का भय दिखा कर जनता का ध्यान महगाई से भटकाने का प्रयास कर रही।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad