नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
27 अगस्त 2022:
पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 27.08.2022 को प्र0नि0 उभांव के नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ विशाल पुत्र हिरालाल सा0 तरवां डीह डराडी थाना हलधरपुर मऊ को 1.2 kg नाजायज गाँजा के साथ असरेपुर पिपरौली ITI बिल्डिंग से कुछ दूर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 187/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad