नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
23 अगस्त 2022:
बलिया कोऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में कॉआपरेटिव बैंक इंप्लाइ्ज यूनियन उत्तर प्रदेश के यूनिटी बलिया के अध्यक्ष संजय कुमार यादव व मंत्री ब्योम केश चतुर्वेदी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन!
संजय कुमार यादव ने बताया कि या धरना हम लोग 1996 का वेतन मिल रहा है जो 26 वर्ष पुराना वेतन मिल रहा है इसके खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस पर जल्दी संज्ञान लिया जाए!
अन्यथा 26/08/2022 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी देंगे! धरने पर शिव जी उपाध्याय , मु. गफ्फार खां, चंद्रशेखर प्रसाद शाखा प्रबंधक वह दर्जनों लोग मौजूद रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad