नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 अगस्त 2022:
बलिया 17अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस कमेटी भवन पर ओम प्रकाश पाण्डेय अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलिया ने किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सिंह गाट भी मौजूद रहे ज्ञात हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिनांक 17 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभाओं ब्लॉक वार्ड शहर में महंगाई पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस का यह कार्यक्रम महंगाई पर हल्ला बोल रैली 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होना निश्चित है। जहां मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सरकार के विफलताओं का कच्चा चिट्ठा आम जनता के बीच कांग्रेस नेता रखेंगे जैसे रोजगार देने के नाम पर पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि दूध दही एवं खाने की खाद्य सामग्री पर जैसे ब्रेड मक्खन ,हरी सब्जियां आदि पर बेतहाशा वृद्धि देश और प्रदेश की सरकार ने किया है। आमजन त्रस्त है पूरे देश और प्रदेश में जंगलराज कायम है मंहगाई की मार से नौजवान और किसान आत्महत्या करने पर विवश है लेकिन इस सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। प्रदेश की सरकार द्वारा गोदी मीडिया के माध्यम से विकास का सिर्फ कागजी अमलिजामा पहनाया जा रहा है किसी प्रकार का जमीन पर हकीकत कोई योगी मोदी सरकार लागू नहीं करती है।
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नौजवानों के साथ छलावा कर रही है वैकेंसी कुछ नहीं उत्तर प्रदेश में अग्निवीर जैसे योजना लाकर नौजवानों का अपमान किया गया सारी नौकरिया ठेके पर चली गई है कांग्रेस द्वारा स्थापित किए गए कार्यालय को पूंजीपतियों के हाथ में बेचा जा रहा है।
ओम प्रकाश पाण्डेय जिला अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल के माध्यम से हम हम इस सवाल पर जनता का समर्थन मांग रहे हैं सातो विधानसभा में पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि, जीएसटी , खाद्य पदार्थों पर टैक्स के सवालों पर व्यापक चर्चा परिचर्चा कांग्रेस जनों द्वारा किया जाएगा। और दिनांक 28 अगस्त को भारत सरकार के खिलाफ महंगाई पर हल्ला बोल रैली दिल्ली में हो रही है जिससे जनता के बुनियादी सवालों पर सरकार को घेरने का काम करेगी इस सरकार के शासन का तरीका अंग्रेजों से मिलता जुलता है।
रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया गया। पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सिंह गाट ने कहा कि सरकार द्वारा एक तरफ जनता से भरपूर टैक्स जा रहा है दूसरी तरफ लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं खत्म किया जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जी, संतोष चौबे,विवेक ओझा, महाप्रसाद चौबे,हीरा राम , दुर्गेश सिंह,निशांत दूबे आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad